थियोफिलस मोंटी और चंद्रचूड वेंकटेश बने प्रजा शांति पार्टी के नए चेहरे, डॉ. के.ए. पॉल ने भाजपा की जातिगत नियुक्तियों पर साधा निशाना
देश को समावेशी और ईमानदार नेतृत्व की आवश्यकता—डॉ. पॉल; 120 से अधिक दक्षिण भारतीय नेताओं ने जताया भरोसा नई दिल्ली — प्रजा शांति पार्टी (PSP) के अध्यक्ष एवं ग्लोबल पीस...

देश को समावेशी और ईमानदार नेतृत्व की आवश्यकता—डॉ. पॉल; 120 से अधिक दक्षिण भारतीय नेताओं ने जताया भरोसा
नई दिल्ली — प्रजा शांति पार्टी (PSP) के अध्यक्ष एवं ग्लोबल पीस एंबेसडर डॉ. के.ए. पॉल ने आज आंध्र भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थियोफिलस मोंटी तथा अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी चंद्रचूड वेंकटेश का औपचारिक स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. पॉल ने देश में ईमानदार नेतृत्व की तत्काल आवश्यकता की बात करते हुए वर्तमान धड़ेबंदी की राजनीति पर तीखा व्यंग्य कसा।
थियोफिलस मोंटी ने पिछले दिन ही पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर अपना सरकारी कार्यकाल समाप्त किया था। उन्होंने बताया कि प्रजा शांति पार्टी की समावेशी विचारधारा और सेवाभाव ने उन्हें राजनैतिक क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित किया। दूसरी ओर, वैश्विक वित्तीय सलाहकार चंद्रचूड वेंकटेश ने पार्टी के आर्थिक एजेंडे को मजबूत करने में योगदान देने का संकल्प जताया।
प्रेस वार्ता में डॉ. पॉल ने आंध्र प्रदेश में हाल में हुई भाजपा की नियुक्तियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी आंतरिक चुनाव या रणनैतिक प्रक्रिया के दो उच्च जाति के नेताओं को महत्वपूर्ण पद दिए जाना भाजपा के ‘पिछड़ा वर्ग समर्थक’ होने के दावे के विपरीत है। साथ ही, उन्होंने देश के 240 से अधिक भाजपा सांसदों में न तो एक भी मुस्लिम है और न ही कोई ईसाई, जो पार्टी की समावेशी छवि पर सवाल खड़े करता है।
डॉ. पॉल ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बदलते राजनीतिक समीकरणों का हवाला देते हुए कहा कि जनसेना, भाजपा, कांग्रेस और बीआरएस के कई नेता असंतुष्ट होकर प्रजा शांति पार्टी से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय कर्ज और बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी चुनौतियाँ बताते हुए मौजूदा सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना की और विकेन्द्रीकृत औद्योगिक विकास व रोजगार सृजन पर आधारित अपनी विकास योजना का खाका प्रस्तुत किया।
अब तक दक्षिण भारत से 120 से अधिक वरिष्ठ नेताओं ने PSP का दामन थामा है, जिनमें जनगायक गद्दरन्ना, पूर्व मुख्य सचिव डनमय्या व डी. रोसैया, तथा कर्नाटक के पूर्व भाजपा सांसद व डीजीपी एच.टी. शांगलिआना प्रमुख हैं।
थियोफिलस मोंटी ने कहा, “मैं यहां किसी अधिकारी के रूप में नहीं, बल्कि देशसेवक के नाते आया हूं। हमारे युवा वर्ग को गुणवत्तापूर्ण रोजगार चाहिए और मुझे विश्वास है कि प्रजा शांति पार्टी ही इस मांग को पूरा कर सकती है।”
चंद्रचूड वेंकटेश ने जोड़ते हुए कहा, “मैं राजनीति नहीं, नीति निर्माण एवं राष्ट्रनिर्माण में योगदान के लिए आया हूं। हमें ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है जो पेशेवरों को नेतृत्व सौंपे और असमानता घटाकर सबका विकास सुनिश्चित करे।”
डॉ. पॉल ने अंत में पुनः जोर दिया कि PSP हर जाति, धर्म, और वर्ग—विशेषकर पिछड़े वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक तथा महिलाओं—को राजनीति में बराबरी का अवसर देगी और पूर्व सरकारी अधिकारियों व पेशेवरों का स्वागत खुले दिल से करेगी। प्रजा शांति पार्टी आगामी आम चुनावों में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए तैयार है और खुद को विकल्पहीन पार्टियों के प्रदर्शन को चुनौती देने वाला नेतृत्वक क्षारूप पेश कर रही है।
Leave a Comment