भारत मंडपम में दिखी उद्यमिता की चमक, नेशनल बिजनेस अचीवर समिट 2025 में नवाचार और नेतृत्व को मिला सम्मान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जया प्रदा ने देश के उभरते उद्यमियों को किया सम्मानित, आत्मनिर्भर भारत के विज़न को बताया प्रेरणादायक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नेशनल...

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जया प्रदा ने देश के उभरते उद्यमियों को किया सम्मानित, आत्मनिर्भर भारत के विज़न को बताया प्रेरणादायक
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित नेशनल बिजनेस अचीवर समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 में देश की युवा और प्रेरणादायक उद्यमिता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। इस राष्ट्रीय मंच पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले उभरते बिजनेस लीडर्स और इनोवेटर्स को उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य उन उद्यमियों को मंच देना था, जो ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ जैसे अभियानों को अपने व्यवसायों के माध्यम से साकार कर रहे हैं।
सरल नीतियों से बढ़ेगा कारोबार: चिराग पासवान
समारोह के मुख्य अतिथि और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा,
“सरकार की प्राथमिकता है कि व्यापार से जुड़ी नीतियों को सरल बनाकर उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए। चाहे तकनीक हो या खाद्य प्रसंस्करण, हर क्षेत्र में नवाचार और व्यवसायिक सोच को बढ़ावा मिलना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि वे खुद को सरकार और कारोबारियों के बीच एक पुल के रूप में देखते हैं और हर सकारात्मक पहल के साथ सरकार खड़ी है।
देश के भविष्य को सम्मानित करने का अवसर: जया प्रदा
विशेष अतिथि के रूप में मौजूद अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने कहा,
“जो लोग आज बिना रुके, बिना थके भारत को आगे बढ़ा रहे हैं—वास्तव में वही देश के असली नायक हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित करना भविष्य के भारत को सम्मानित करना है।”
‘लोकल टू ग्लोबल’ विज़न को मंच: आयोजक संस्था
आयोजन संस्था कनेक्टिंग बिजनेस अचीवर्स के चेयरमैन धीरेंद्र राघव ने इस मंच को महज एक पुरस्कार समारोह नहीं, बल्कि उद्यमियों की पहचान का प्रतीक बताया।
“हमारा लक्ष्य ऐसे लोगों को सामने लाना है जो समाज में सतत, समावेशी और सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।”
समारोह के प्रधान संपादक मुस्तुफा ए. खान ने कहा कि ये पुरस्कार व्यवसाय में नवाचार, नेतृत्व और ईमानदारी के नए मानक स्थापित करने वालों को पहचान दिलाने का जरिया हैं।
सिर्फ मुनाफा नहीं, समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है मानदंड
नेशनल बिजनेस अचीवर अवार्ड्स अब देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी सम्मानों में शामिल हो चुका है। यहां मुनाफे के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व क्षमता और नवाचार को भी प्रमुख आधार माना जाता है।
इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों जैसे एमएसएमई, मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा, कृषि, टेक्नोलॉजी और रियल एस्टेट से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित किया गया।
सरकारी और औद्योगिक सहयोग से साकार हो रहा विकसित भारत का सपना
इस कार्यक्रम को FIFHI, GTTCI, और MSME चैंबर ऑफ कॉमर्स (भारत व दुबई) समेत कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।
यह आयोजन भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के साझा विज़न की दिशा में सरकार और उद्योग जगत के संयुक्त प्रयासों का प्रतीक है।
2025 के प्रमुख पुरस्कार विजेता:
- डॉ. वरुण चौधरी – ग्लोबल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025, CG हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स
- श्रीमती रेनू अग्रवाल – वूमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर 2025, AGGCON
- ठाकुर अनुप सिंह – संस्थापक व सीएमडी, Marg ERP Ltd
- श्री ज्योति प्रकाश गाडिया – मैनेजिंग डायरेक्टर, Resurgent India Ltd
- श्री संदीप यादव – यंग एंटरप्रेन्योर (रियल एस्टेट), Defined Group
- सुश्री सलमा सैयद – ब्रांड ऑफ द ईयर, Soulmani Gem
- श्री जेपी कौशिक – मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ऑफ द ईयर, Ashirwad Carbonics Pvt Ltd
- सुश्री आइनी फातिमा – प्रॉमिसिंग ब्रांड (स्टार्टअप सेक्टर), INDICARRY
- श्री शशि शेखर मिश्रा – बेस्ट रियल एस्टेट इन लखनऊ, लाला जुगल किशोर इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप
- श्री संत कुमार चौधरी – बेस्ट एजुकेशनिस्ट, शंकरा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
Leave a Comment