राजस्थान में कौशल विकास और शिक्षा के लिए जमीनी कार्य का विस्तार करेगा पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया
डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने दिल्ली में राजस्थान सरकार की संयुक्त आवास आयुक्त से की मुलाक़ात

डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने दिल्ली में राजस्थान सरकार की संयुक्त आवास आयुक्त से की मुलाक़ात
नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025:
पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया – नेशनल भारत सेवक समाज (NBSS) ने आज राजस्थान में अपने जमीनी कार्यक्रमों को विस्तार देने की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य हाशिए पर मौजूद समुदायों का उत्थान करना, महिलाओं को कौशल आधारित अवसरों से सशक्त बनाना और बच्चों के लिए शिक्षा की पहुँच को बेहतर बनाना है। यह निर्णय दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में फ़ोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भार्गव मल्लप्पा और राजस्थान सरकार की संयुक्त आवास आयुक्त श्रीमती रिंकू मीणा के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया।
बैठक के दौरान फ़ोरम और राज्य सरकार के कार्यक्रमों के बीच तालमेल बढ़ाने पर चर्चा हुई। डॉ. मल्लप्पा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि स्थायी आजीविका के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को मज़बूत करना और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्थानीय क्षमता निर्माण न केवल आर्थिक प्रगति के लिए बल्कि दीर्घकालिक सामुदायिक सशक्तिकरण के लिए भी ज़रूरी है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि समुदाय आत्मनिर्भर बनें और अपनी गरिमा एवं सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ें।”
श्रीमती रिंकू मीणा ने फ़ोरम के इस प्रयास की सराहना की और बताया कि राजस्थान सरकार वंचित समूहों के लिए शिक्षा और कौशल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीपल फ़ोरम ऑफ़ इंडिया जैसे संगठनों के साथ साझेदारी से सरकारी कार्यक्रमों का प्रभाव ज़मीनी स्तर पर और अधिक गहरा होगा।
दोनों पक्षों ने माना कि यद्यपि कई योजनाओं से सकारात्मक बदलाव आए हैं, फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक संसाधनों की कमी, महिलाओं की कौशल आधारित आजीविका में भागीदारी की बाधाएं और लगातार बने सामाजिक-आर्थिक असमानताएं अब भी बड़ी चुनौतियाँ हैं। बैठक का समापन इस साझा संकल्प के साथ हुआ कि ऐसे व्यावहारिक संयुक्त कार्यक्रम विकसित किए जाएँ जो राजस्थान में कौशल विकास और शिक्षा की पहलों को मज़बूत करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक अवसर सुनिश्चित करें।
Leave a Comment