2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का दिल्ली में भव्य आगाज़, कंगना रनौत बनीं ब्रांड एंबेसडर, शुभंकर का हुआ अनावरण
100 दिन पहले आयोजित हुआ शुभारंभ समारोह, देश की सबसे बड़ी पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की तैयारियों को मिला बल दिल्ली में आज 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की उलटी गिनती...

100 दिन पहले आयोजित हुआ शुभारंभ समारोह, देश की सबसे बड़ी पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की तैयारियों को मिला बल
दिल्ली में आज 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की उलटी गिनती की शुरुआत के तौर पर भव्य शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। अब इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मात्र 100 दिन शेष हैं। कार्यक्रम में चैंपियनशिप के आधिकारिक शुभंकर (मास्कॉट) का भी अनावरण हुआ, जो साहस, एकता और पैरा एथलीट्स की निडरता का प्रतीक है।
इस अवसर पर दिल्ली पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती पारुल सिंह ने देश-विदेश से आए सभी प्रमुख अतिथियों और प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा खेल आयोजन बनने जा रहा है।
राजनीतिक और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियां रहीं मौजूद
कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री सुश्री रेखा गुप्ता, शिक्षा एवं खेल मंत्री श्री आशीष सूद, अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत (जो इस बार की ब्रांड एंबेसडर भी हैं), भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती वनाठी श्रीनिवासन, इंडियन ऑयल की निदेशक सुश्री रश्मि गोविंद समेत कई विधायकों और पैरा खेल समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कंगना रनौत ने जताया गर्व, कहा – पैरा खेल आंदोलन से जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात
ब्रांड एंबेसडर बनने पर कंगना रनौत ने कहा, “पैरा खेलों के साथ जुड़ना मेरे लिए एक गर्व का क्षण है। यह एथलीट्स की दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस का प्रतीक है, जो हमें प्रेरित करता है।”
दिल्ली सरकार और आयोजकों का समर्पण साफ दिखादिल्ली के शिक्षा एवं खेल मंत्री आशीष सूद ने समारोह में कहा, “यह दिल्ली के लिए गर्व का क्षण है कि हम इतने महत्वपूर्ण आयोजन की मेज़बानी कर रहे हैं। यह हमारे पैरा एथलीट्स की प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का उत्सव है।”
वहीं, समिति अध्यक्ष पारुल सिंह ने कहा कि यह चैंपियनशिप न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक मौका है और इसे समावेशी और यादगार बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारी चल रही है।
27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगा आयोजन, अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां
27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक चलने वाली यह चैंपियनशिप भारत के खेल इतिहास में एक नई उपलब्धि के रूप में दर्ज होने जा रही है। जैसे-जैसे आयोजन के दिन नज़दीक आ रहे हैं, सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी हैं।
यह आयोजन न केवल एथलीट्स के लिए बल्कि पूरे पैरा खेल जगत के लिए एक वैश्विक मंच बनने जा रहा है।
Leave a Comment