Trade fair

Trade fair : राजस्थान मंडप में जोधपुर की महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के उत्पादों ने बनाई अपनी पहचान

नई दिल्ली, 26 नवम्बर, 2024 :

Trade fair : नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 14 दिवसीय 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करते जोधपुर के पाल गांव की कल्याणी स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों ने अपनी विषेष छाप छोड़ी है।

मेले में आ रहे आगंतुक विषेषकर महिलाएं इनके स्टाॅल पर जाकर समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके हुनर के बूते आत्मनिर्भर बनने के अनुभवों की जानकारी ले रही हैं। इन स्वयंसेवी महिलाओं के हूनर और उनके दृढ़ संकल्पों से उनके द्वारा हजारों लोगो को रोजगार देने तक के सफर की कहानी सुनकर लोग रोमांचित हो रहे हैं।
इन महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपनी मेहनत, सोच और निष्ठा से फर्श से अर्ष तक की कहावत को मूर्त रूप दिया है।

हल्के वजन एवं गर्माहट के लिये जयपुरी रजाईयां खरीददारों की बनी पहली पसंद

राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों को काफी पसंद किया जा रहा है और उनके हल्के वजन, कोमलता एवं गर्माहट की खासियत की बजह से खूब खरीदारी भी हो रही है। पवेलियन में जयपुरी रजाईयां के स्टोल संचालक अब्दुल रऊफ ने बताया कि जयपुरी रजाईयां बनाना बुनकरों का वंशानुगत व्यवसाय है और इसे वे पिछली कई पीढ़ीयों से करते आ रहे हैं।

श्री रऊफ ने बताया कि रजाईयों को बनाने के लिए उच्च श्रेणी की शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कपास का प्रयोग किया जाता है। साथ ही आधुनिक फैशनेबल एवं राजस्थानी डिजाइनों में इन्हें बनाया जा रहा है जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिये अलग-अलग आकृति और आकार में रजाईयां उपलब्घ हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा फाईवर और बनारसी जरी बार्डर पर सुंदर पुष्प डिजाईन और गहरे रंगों की रजाईयां भी बनाई जाती हैं।

राजस्थानी शुद्ध कपास से पारंपरिक सांगानेरी हैंड ब्लाक प्रिंट में विश्व प्रसिद्ध जयपुरी डबल बेड की रजाईयां भी बनाई जा रही हैं जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद की हैं।

राजस्थान की प्रसिद्ध बंधेज की साड़ियों को लोगो ने किया पसंद


राजस्थान मंडप के भीतरी भाग में लगे साड़ी और दुपट्टे के स्टाॅल पर महिलाओं ने खूब खरीदारी की। राज्य के चुरू जिले के कैलासर गांव से आई अंजू ने बताया कि राजस्थान की बंधेज साड़ियों और दुपट्टो को महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। उन्ही के साथ बूंदी जिले के डाबला गांव से आई मोबिता ने बताया कि उनके द्वारा बनाए गए लाख से निर्मित चूड़ियों, कंगनों, गले के हार इत्यादि उत्पादों की अच्छी बिक्री हो रही है।

ये भी पढ़े :- माननीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने IITF 2024 में ऊर्जा मंत्रालय और NTPC पवेलियन का दौरा किया

More From Author

GeM पोर्टल एक सप्ताह के लिए बंद, ₹7,000 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की आशंका

GeM पोर्टल एक सप्ताह के लिए बंद, ₹7,000 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की आशंका

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष: एक गहराई से विश्लेषण

बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष: एक गहराई से विश्लेषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्रिप्टो

वैश्विक क्रिप्टो नियमों की गति तेज़, लेकिन खामियां बरकरार—भारत का खाली स्थान और बढ़ा रहा चिंता

दुनिया में क्रिप्टो रेगुलेशन तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, पर असमान नियम और भारत की अनुपस्थिति वैश्विक जोखिमों और रेगुलेटरी आर्बिट्रेज़ को बढ़ा रही है। 22 नवंबर 2025, नई दिल्ली पिछले कुछ सप्ताहों में दुनिया ने क्रिप्टो रेगुलेशन के...