विश्व होम्योपैथी दिवस: होम्योपैथिक दवाओं को लेकर फैले 5 आम भ्रम

सदियों पुरानी चिकित्सा पद्धति के बावजूद होम्योपैथी से जुड़ी भ्रांतियां अब भी बनी हुई हैं
हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है, जो इस चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. सैम्युएल हैनिमन की जयंती है। हालांकि होम्योपैथी का प्रचलन सदियों से है और यह आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है, फिर भी इसे लेकर कई भ्रम और मिथक फैले हुए हैं। इन भ्रांतियों की वजह से बहुत से लोग होम्योपैथी को एक प्रभावशाली इलाज के विकल्प के रूप में अपनाने से हिचकिचाते हैं।
एसबीएल ग्लोबल की वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू सिंह ने होम्योपैथी से जुड़ी पांच आम भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके पीछे की सच्चाई साझा की है।
मिथक 1: होम्योपैथी सिर्फ प्लेसिबो (कल्पनात्मक असर) है
यह सबसे आम और लंबे समय से चली आ रही भ्रांति है कि होम्योपैथी का असर सिर्फ मनोवैज्ञानिक होता है। जबकि वास्तविकता यह है कि होम्योपैथी एक वैज्ञानिक और प्रमाणित चिकित्सा पद्धति है। अनेक शोध और क्लीनिकल ट्रायल में यह साबित हुआ है कि यह एलर्जी से लेकर पुराने दर्द जैसी समस्याओं के इलाज में असरदार है, और इसका प्रभाव केवल प्लेसिबो नहीं होता।
मिथक 2: होम्योपैथी का असर बहुत धीमा होता है
यह सोचना गलत है कि होम्योपैथिक दवाएं हमेशा धीरे काम करती हैं। जहां कुछ पुराने रोगों में समय लग सकता है, वहीं बुखार, खांसी या डायरिया जैसे तीव्र रोगों में इनका असर कुछ ही घंटों में दिखाई दे सकता है। इलाज की अवधि रोग की प्रकृति और मरीज की शारीरिक स्थिति पर निर्भर करती है।
मिथक 3: होम्योपैथिक दवाएं अन्य दवाओं के साथ नहीं ली जा सकतीं
लोगों में यह धारणा है कि होम्योपैथी और एलोपैथी को साथ नहीं लिया जा सकता। जबकि सच्चाई यह है कि होम्योपैथिक दवाएं एलोपैथिक इलाज के साथ सुरक्षित रूप से ली जा सकती हैं। आम तौर पर एक घंटे का अंतराल रखने की सलाह दी जाती है, जिससे दोनों चिकित्सा पद्धतियों का असर बना रहे।
मिथक 4: बवासीर, मस्से या किडनी स्टोन जैसे रोगों में होम्योपैथी काम नहीं करती
ऐसा मानना कि इन रोगों में सिर्फ सर्जरी ही विकल्प है, गलत है। होम्योपैथी से बवासीर, मस्से और यहां तक कि किडनी स्टोन जैसे रोगों का भी प्रभावी और बिना सर्जरी इलाज संभव है। कई मरीजों ने होम्योपैथी की मदद से ऑपरेशन से बचाव किया है।
मिथक 5: मीठी होने के कारण डायबिटीज़ में होम्योपैथी नुकसानदायक है
होम्योपैथिक गोलियां हल्की मीठी होती हैं, लेकिन इनमें शक्कर की मात्रा इतनी कम होती है कि यह शुगर लेवल को प्रभावित नहीं करती। साथ ही, डायबिटिक मरीजों के लिए शुगर-फ्री लिक्विड विकल्प भी उपलब्ध हैं, जिससे यह चिकित्सा पद्धति मधुमेह रोगियों के लिए भी सुरक्षित बनती है।
होम्योपैथी एक पारंपरिक और वैज्ञानिक पद्धति है, जिसे लेकर फैलाए गए मिथकों को जानना और समझना जरूरी है। सही जानकारी के साथ हम इस चिकित्सा को और अधिक लोगों तक सुरक्षित और प्रभावी तरीके से पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- 3,000 करोड़ फ्रेंचाइज़ी घोटाला: निवेशकों से धोखा, CBI-ED जांच की माँग तेज़
Leave a Comment