जालंधर में दर्ज हुई एफआईआर, ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
बॉलीवुड फिल्म ‘जाट’ के एक सीन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए जालंधर पुलिस ने अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह समेत फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
एफआईआर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 के तहत दर्ज की गई है, जिसमें जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप शामिल हैं।
ईसा मसीह का अपमान करने का आरोप
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म ‘जाट’ के एक दृश्य में चर्च के अंदर एक पवित्र स्थल (पल्पिट) के ऊपर क्रूस के नीचे रणदीप हुड्डा का किरदार खड़ा दिखाई देता है, जबकि उस समय लोग प्रार्थना कर रहे होते हैं। इस दृश्य में डराने-धमकाने और अनुचित व्यवहार दिखाया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं।
त्योहारों के दौरान फिल्म रिलीज करने पर भी आपत्ति
शिकायत में यह भी कहा गया है कि फिल्म को जानबूझकर गुड फ्राइडे और ईस्टर जैसे ईसाई समुदाय के पवित्र त्योहारों के दौरान रिलीज किया गया, ताकि लोगों की भावनाएं भड़कें और देशभर में अशांति फैले। शिकायतकर्ता ने फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
सफल रही फिल्म, लेकिन बढ़ा विवाद
‘जाट’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं और रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जरीना वहाब और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी है, जो इससे पहले तेलुगू फिल्मों में अपने निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म को हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज किया गया और पहले वीकेंड में इसने ₹32 करोड़ से अधिक की कमाई की।
‘जाट 2’ की भी घोषणा
विवादों के बीच अभिनेता सनी देओल ने गुरुवार को पुष्टि की कि वे ‘जाट 2’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटेंगे। हालांकि विवाद के चलते फिल्म और इससे जुड़ी टीम पर कानूनी कार्रवाई की संभावनाएं गहराती जा रही हैं।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है और फिल्म निर्माताओं की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया आनी बाकी है।
ये भी पढ़ें :- फिल्म रीडिंग के बिना फिल्म की बारीकियों को समझना संभव नहीः डॉ. मिश्रा

