यूनियन बैंक का मेगा MSME एवं CASA आउटरीच कैंप सम्पन्न

फरीदाबाद, गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में रविवार को होटल रैडिसन ब्लू, फरीदाबाद में “मेगा MSME एमएसएमई एवं CASA आउटरीच कैंप” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के साथ गहरा जुड़ाव विकसित करना एवं चालू व बचत खातों जैसी बैंकिंग सुविधाओं के बारे में स्थानीय व्यापारियों और नवोदय उद्यमियों को जागरूक कर उन्हें लाभान्वित करना था।
कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कार्यालय, मुंबई से श्री बिजू वासुदेवन (मुख्य महाप्रबंधक—लार्ज कॉर्पोरेट वर्टिकल), दिल्ली ज़ोन के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय नारायण, तथा मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएट्स ऑफ फरीदाबाद के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह ने अपने विचार साझा किए।
श्री बिजू वासुदेवन ने अपने संबोधन में बैंक की एमएसएमई एवं CASA उत्पादों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और स्थानीय कारोबारियों से इन सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आउटरीच कैंप बैंक एवं ग्राहकों के बीच विश्वास और समझ बढ़ाने का कारगर माध्यम हैं।
श्री सुखदेव सिंह ने फरीदाबाद स्थित उद्योगों को पेश आने वाली चुनौतियों का उल्लेख करते हुए यूनियन बैंक द्वारा प्रदान किए जा रहे वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बैंक और व्यावसायिक जगत के बीच निरंतर सहयोग से ही क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियाँ मजबूत होंगी।
श्री संजय नारायण ने उपस्थित उद्यमियों को संबोधित कर संवाद को आवश्यक बताया। उनके अनुसार संवाद से ही ग्राहकों की वास्तविक आवश्यकताओं को समझना सरल होता है तथा बैंकिंग सेवाओं में सुधार के नए अवसर मिलते हैं।
कैंप में विभिन्न इंफो स्टॉल्स लगाकर ऋण योजनाओं, खाता प्रकारों, डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म्स और आवश्यक दस्तावेजों संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इससे स्थानीय व्यापारी सीधे बैंकिंग विशेषज्ञों से मिलकर अपनी शंकाएँ दूर कर सके।
यह आउटरीच कैंप यूनियन बैंक की उन पहलों का हिस्सा है, जिनका लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर बैंकिंग सेवाओं को अधिक सुलभ बनाकर औपचारिक वित्तीय तंत्र से जोड़ा जाना है।
Leave a Comment