“सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों को आड़े हाथों लेते हुए बोले सिरसा – कांग्रेस बोल रही है पाकिस्तान की भाषा”

कहा- आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बजाय कांग्रेस कर रही है सेना के शौर्य पर सवाल, चन्नी के बयान को बताया राष्ट्रहित के खिलाफ
दिल्ली सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार पाकिस्तान का पक्ष ले रही है और देशविरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है।
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सिरसा ने कहा, “आज पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत है और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग कर रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस नेताओं द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना बेहद शर्मनाक है। इससे साफ है कि कांग्रेस को देश के हितों से कोई सरोकार नहीं है।”
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर सेना के शौर्य और शहीदों के बलिदान का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, तब कांग्रेस सवाल उठाकर देश के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है।”
“कांग्रेस की सोच हमेशा रही है देशविरोधी”
सिरसा ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस इस तरह की बयानबाज़ी कर रही है। उन्होंने कहा, “इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने हमेशा देश के खिलाफ खड़े होकर ऐसे बयान दिए हैं जिनसे दुश्मनों को ताकत मिलती है। इनके बयानों पर यकीन करना मुश्किल है।”
पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरा
पंजाब द्वारा हरियाणा को पानी न देने के मुद्दे पर भी सिरसा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पंजाब की संस्कृति कभी भी जल रोकने की नहीं रही है। “हमारी परंपरा है कि हम दुश्मनों को भी पानी देने से पीछे नहीं हटते। पानी बांटना हमारी सभ्यता और पंजाबियत का हिस्सा है।”
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी “नीच मानसिकता” ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच को भी प्रभावित कर दिया है। “दिल्ली या हरियाणा ने अभी पंजाब से पानी नहीं मांगा है, लेकिन अगर भविष्य में जरूरत पड़ी तो उसे देना हमारा कर्तव्य होगा।”
Leave a Comment