कुरुक्षेत्र में आयोजित ‘नवीन अवसर’ किसान समागम

सांसद नवीन जिंदल के मार्गदर्शन में ‘नवीन अवसर किसान कॉन्क्लेव’ 9 से 11 मई तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हो रहा है। नवीन जिंदल फाउंडेशन एवं IRMA ISEED की साझेदारी में आयोजित यह तीन दिवसीय आयोजन स्थानीय किसानों एवं युवा वर्ग के लिए एक सीखने और संवाद का मंच प्रदान करेगा।
उद्देश्य और थीम
इस समागम का मुख्य लक्ष्य किसानों को सबसे नई कृषि तकनीकों, नवाचारों और मार्केट लिंक अप से अवगत कराना है। जैविक खेती की विधियाँ, उन्नत कृषि उपकरण, कृषि-आधारित स्टार्टअप तथा ग्रामीण उद्यमिता पर गहन मार्गदर्शन सहज रूप से उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन सकें।
सांसद नवीन जिंदल का संदेश
सांसद नवीन जिंदल ने कहा,
“‘नवीन अवसर’ ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हमारे अन्नदाताओं का सम्मान करता है तथा उन्हें आधुनिक खेती के नए आयामों से जोड़ता है। हमारा लक्ष्य है किसानों की आय में वृद्धि, गांवों में रोजगार के अवसर सृजन और ग्रामीण भारत को स्वावलंबी बनाना।”
मीडिया सलाहकार का दृश्य
डॉ. राज कुमार, जो सांसद के मीडिया सलाहकार हैं, ने बताया कि यह पहल किसानों को भविष्य की खेती के तरीकों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। उनके अनुसार, कॉन्क्लेव के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी एवं उससे मिलने वाले लाभ सीधे तौर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रमुख सत्रों की रूपरेखा
- प्राकृतिक खेती के सिद्धांत
- पीएम-फमे योजना का परिचय
- कीट प्रबंधन एवं जैविक नियंत्रण
- एफपीओ (FPO) योजनाओं का लाभ
- गो-टू-मार्केट रणनीतियाँ
- कृषि ऋण व सब्सिडी जानकारी
- डेयरी उद्योग के अवसर व चुनौतियां
- बीज प्रमाणन व लाइसेंस मार्गदर्शन
- डीलरशिप प्रक्रिया एवं निर्यात संभावनाएं
- डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही उपयोग
किसान सम्मान एवं प्रेरणा
समागम के अंतिम दिन क्षेत्र के उद्यमी एवं प्रगतिशील रत्नी किसानों का सम्मान किया जाएगा। उनकी सफलता की कहानियाँ साझा कर अन्य किसानों को नई दिशा में प्रेरित किया जाएगा।
‘नवीन अवसर’ किसान कॉन्क्लेव ग्रामीण आत्मनिर्भरता, नवाचार और समृद्धि की नई परिभाषा गढ़ने का एक मजबूत कदम साबित होगा।
Leave a Comment