फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने 26 राज्यों के विद्यार्थियों का भव्य स्वागत, 2025–27 बैच का इंडक्शन संपन्न

नई दिल्ली, फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (FSM) ने सोमवार, 16 जून को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 2025–27 बैच के PGDM (बैच-34), PGDM (इंटरनेशनल बिजनेस – बैच-19), PGDM (फाइनेंशियल मैनेजमेंट – बैच-08) और PGDM (बिग डेटा एनालिटिक्स – बैच-06) कार्यक्रमों में शामिल हुए नए छात्रों का इंडक्शन सेरेमनी के माध्यम से औपचारिक स्वागत किया। समारोह का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन और वंदना से हुआ, जो इस प्रेरणादायक यात्रा का प्रतीक था।
डीन व निदेशक के मार्गदर्शन में नवाचार और नैतिकता का संदेश
डीन (अकैडमिक) प्रो. श्रीपर्णा बासु ने अपने संबोधन में छात्रों को नैतिकता, प्रतिबद्धता एवं सहानुभूति पर आधारित नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि केवल व्यावसायिक रणनीतियाँ ही नहीं, बल्कि जिज्ञासा, ईमानदारी और उद्देश्य की भावना ही आज के मैनेजमेंट प्रोफेशनल को विशिष्ट बनाती है। इसके बाद निदेशक प्रो. सुबीर वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए FSM की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और नवाचार के दृष्टिकोण का परिचय कराया तथा छात्रों को इंडक्शन शपथ दिलाई।
चेयरमैन व अतिथि वक्ताओं का प्रेरक दृष्टिकोण
चेयरमैन डॉ. बी.बी.एल. मधुकर ने ‘‘FORE’’ चार मूल्यों – Fearless, Ownership, Responsiveness और Excellence – पर प्रकाश डालते हुए बताया कि FSM केवल शिक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी एवं मानवीय सेवा के प्रति समर्पित विचारधारा है। साथ ही पूर्व छात्र व उद्योग विशेषज्ञ श्री रितेश वर्मा (न्यूजेन सॉफ्टवेयर) और श्री राहुल रैज़ादा (PWC इंडिया) ने कॉर्पोरेट दुनिया की बदलती आवश्यकताओं पर अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को लगातार सीखते रहने की प्रेरणा दी।
विविधता और समावेशन: बैच का प्रोफ़ाइल
इस वर्ष FSM के नए बैच में 26 राज्यों से आए विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 55% महिलाएँ और 45% पुरुष हैं। शैक्षणिक पृष्ठभूमि इस प्रकार विभाजित है:
- वाणिज्य: 34%
- प्रबंधन: 22%
- इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी: 19%
- विज्ञान: 10%
- कला: 8%
- अन्य (मेडिकल, होटल मैनेजमेंट, IT, BBA): 7%
28% विद्यार्थियों के पास कार्य अनुभव है, जिससे कक्षा चर्चाएँ और भी समृद्ध होंगी।
पाठ्यक्रम और भविष्य की तैयारी
FSM का पाठ्यक्रम अनुभवी शिक्षकों, उद्योग सहयोग, लाइव प्रोजेक्ट्स और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों से समृद्ध है। हार्वर्ड बिजनेस स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ गठजोड़ से छात्र AI-चालित और हाईब्रिड वर्कप्लेस के लिए तैयार होते हैं, जहां इमोशनल इंटेलिजेंस और व्यावसायिक समझ उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी तकनीकी दक्षता।
समापन: खुले मन व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें
समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें डीन (गुरुग्राम परिसर) प्रो. संघमित्रा बुद्धप्रिय ने छात्रों को खुली सोच और निडर हृदय से आगामी चुनौतियों का सामना करने की शुभकामनाएँ दीं। इस भव्य स्वागत समारोह के साथ FSM का 2025–27 बैच एक परिवर्तनकारी यात्रा पर निकल चुका है, जहाँ सीखने व विकास के अमूल्य अवसर इंतजार कर रहे हैं।
Leave a Comment