अमृतसर जहरीली शराब काण्ड: DSP-एसएचओ सस्पेंड, मौतों का आंकड़ा पहुँचा 17

मजीठा में नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार; अस्पताल में कई पीड़ितों की हालत नाजुक
पंजाब के अमृतसर जिले की मजीठा तहसील में जहरीली शराब के सेवन से हो रही जान-माल की भारी क्षति को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई की। इस दर्दनाक घटना में अब तक 17 लोग शहीद हो चुके हैं, जबकि दर्जनों गम्भीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में जीवन-मरण की जंग लड़ रहे हैं।
नकली शराब रैकेट का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार
पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि मजीठा क्षेत्र में एक संगठित गिरोह मेथनॉल मिलाकर नकली शराब बना रहा था। इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना समेत कुल 9 आरोपियों को दबोचा गया है। आरोपियों ने ऑनलाइन मेथनॉल मंगवाकर असुरक्षित शराब तैयार की, जिससे पीने वालों की लाशें उठने का सिलसिला शुरू हो गया।
डीएसपी व एसएचओ पर विभागीय कारवाई
घोर लापरवाही के आरोप में मजीठा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं पंजाब आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी गई है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
DGP ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
DGP गौरव यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“मजीठा में जहरीली शराब गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 9 गिरफ्तार। मेथनॉल मिला कर तैयार की गई यह नकली शराब अनगिनत परिवारों के लिए अभिशाप बनी। दोषियों को कड़क कानून के दायरे में लाया जाएगा।”
अस्पतालों में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य
गुरुनानक देव अस्पताल में भर्ती कम से कम चार मरीजों की स्थिति और गंभीर हो चुकी है। सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (SMO) स्वर्णजीत धवन ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स के लिए पुलिस एक्शन का इंतजार है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग अभी भी नकली शराब के खतरों से अनभिज्ञ हैं।
गांव-गांव हो रही तलाश और मदद
पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीमें गांव-गांव जाकर उन व्यक्तियों की त्वरित पहचान कर रही हैं, जिन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया हो सकता है। प्रभावितों को समय पर अस्पताल पहुँचाने और उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का काम युद्धस्तर पर जारी है, ताकि और जानें बचाई जा सकें।
मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, 17 लोगों की मौत हो चुकी है, पर कई गंभीर रूप से घायल मरीजों के कारण यह संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द सभी पीड़ितों तक मदद पहुँच सके और दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा मिले।
ये भी पढ़ें :- ढीली कानूनी पैरवी गुरू हरिक्रिशन पब्लिक स्कूलों के आर्थिक संकट का कारण: जीके
Leave a Comment