CEPT University ने समर 2025 पाठ्यक्रमों की घोषणा की, 19 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू

CEPT University ने समर 2025 पाठ्यक्रमों की घोषणा की, 19 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली, CEPT University ने समर 2025 के लिए अपने विशेष वैकल्पिक पाठ्यक्रमों की घोषणा कर दी है। इन पाठ्यक्रमों में विभिन्न शैक्षणिक धाराओं के विद्यार्थियों और पेशेवरों के लिए 50 से अधिक कोर्सेस उपलब्ध होंगे। इच्छुक छात्र 19 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक sws.cept.ac.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

ऑन-कैंपस, ऑनलाइन और यात्रा-आधारित कोर्सेस

CEPT University के समर स्कूल कार्यक्रम में ऑन-कैंपस, ऑनलाइन और यात्रा-आधारित पाठ्यक्रमों के विकल्प दिए गए हैं। यात्रा-आधारित कोर्सेस के तहत विद्यार्थी दुनिया के विभिन्न शहरों जैसे पेरिस, वेनिस, मॉस्को, कुआलालंपुर और सिंगापुर में अध्ययन करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

पंजीकरण और कोर्स की अवधि

  • ऑन-कैंपस और ऑनलाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 19 मई 2025 तक खुला रहेगा।
  • सेप्ट कैंपस में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह अंतिम तिथि 26 मई 2025 होगी।
  • कोर्स से जुड़ी सभी जानकारियां https://sws.cept.ac.in/ पर उपलब्ध हैं।

सेप्ट समर स्कूल: एक अनूठी पहल

CEPT University भारत में समर और विंटर स्कूल जैसी अवधारणाओं को अपनाने वाली अग्रणी संस्थाओं में से एक है। यूरोपीय शिक्षा प्रणाली से प्रेरित यह पाठ्यक्रम 2 से 4 सप्ताह के होते हैं, जो विद्यार्थियों को विषयों की गहरी और अंतर्विषयक समझ प्रदान करते हैं।

इस साल, समर 2025 टर्म के दौरान, विद्यार्थी शहरी विकास, सतत पर्यावरण, डिजाइन और कला से जुड़े कोर्स में भाग ले सकते हैं। पेरिस में ‘सिनेमेटिक मैपिंग’, भूटान में ‘अर्बन रेज़िलिएंस’, अंडमान द्वीपसमूह में ‘ओशेनिक टेल्स’ जैसे अनूठे कोर्सेस भी उपलब्ध होंगे।

अनुभवात्मक और व्यावहारिक शिक्षा पर जोर

यात्रा-आधारित कोर्सेस के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न संस्कृतियों, वास्तुकला और शहरी नियोजन की गहरी समझ मिलेगी। जापान की यात्रा करने वाले छात्र वहां के पारंपरिक और आधुनिक वास्तुशिल्प का अध्ययन करेंगे, जबकि अंडमान में ‘ओशेनिक टेल्स’ कोर्स के तहत पानी के नीचे फिल्म निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के पहलुओं को समझने का अवसर मिलेगा।

अकादमिक दृष्टिकोण

CEPT University के एकेडमिक्स डिप्टी प्रोवोस्ट, प्रो. चिरायु भट्ट ने कहा, “एसडब्ल्यूसी प्रोग्राम विद्यार्थियों को विविध दृष्टिकोणों को समझने और नई विधाओं को सीखने का अवसर प्रदान करता है। ये कोर्स न केवल उनके अकादमिक कौशल को बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें वैश्विक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान का भी अनुभव कराते हैं।”

यह समर स्कूल प्रोग्राम विद्यार्थियों को अपने बौद्धिक दायरे का विस्तार करने और नई अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर देगा।

ये भी पढ़ें :- MERI ने अंतर्राष्ट्रीय FDP के जरिए शिक्षकों को AI-आधारित शोध व शिक्षण तकनीकों में किया सशक्त

Aniket sardhana Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *