दरभंगा में सिलेंडर विस्फोट के पीड़ितों से मिले जन सुराज पार्टी प्रत्याशी राकेश मिश्रा, सहायता का दिया भरोसा

दरभंगा में सिलेंडर विस्फोट के पीड़ितों से मिले जन सुराज पार्टी प्रत्याशी राकेश मिश्रा, सहायता का दिया भरोसा

असामाजिक तत्वों की हरकत पर जताई कड़ी नाराज़गी

दरभंगा, 3 नवंबर 2025:

दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में हुए घरेलू गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व डीजीपी राकेश कुमार मिश्रा शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों का हाल-चाल लिया। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के साथ ही पुनर्वास में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मिश्रा ने दुख जताते हुए कहा कि ऐसी त्रासदी के समय राजनीति को पीछे रखकर मानवता को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जन सुराज पार्टी की टीमें राहत और सहायता कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं।

असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश


स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना स्थल पर पहुंचने के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश की। इस पर नाराज़गी जताते हुए मिश्रा ने कहा कि यह पूरी तरह पूर्वनियोजित प्रयास प्रतीत होता है, जिससे साफ है कि दरभंगा में जन सुराज पार्टी को जनता का बढ़ता समर्थन कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे पहले पुलिस अधिकारी के रूप में और अब समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि की भूमिका में जनता के हित में डटे हैं—“न डरेंगे, न झुकेंगे।”

जनता से लोकतांत्रिक हक़ निभाने की अपील


मिश्रा ने कहा कि उनकी राजनीति सत्ता का नहीं, सेवा का मूल मंत्र लेकर चलती है। उन्होंने लोगों से अपील की—

“यह समय राजनीति का नहीं, मानवता का है। मानवता ही हमारी असली ताकत है।”

उन्होंने मतदाताओं से आगामी 6 नवंबर को ‘स्कूल का बस्ता’ चुनाव चिन्ह पर वोट देकर यह संदेश देने की बात कही कि अब बिहार में विकास, ईमानदारी और शांति की राह ही आगे बढ़ेगी।

देश