नई दिल्ली, दिल्ली पैरा ओलंपिक समिति की अध्यक्ष पारुल सिंह और वरिष्ठ पत्रकार व बिहार-झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह की बेटी काश्वी सिंह ने शनिवार को अपना 13वां जन्मदिन नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस खास अवसर पर परिवार के सदस्यों, करीबी मित्रों के साथ-साथ फिल्म और मीडिया जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी शिरकत की।
अनुपम खेर और बोमन ईरानी ने समारोह को बनाया और भी खास
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर और बोमन ईरानी समारोह में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। दोनों ने काश्वी को आशीर्वाद दिया और परिवार के साथ मिलकर इस जन्मदिन को यादगार बनाया।
काश्वी के परिवार के बुजुर्ग सदस्य भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर काश्वी के दादा-दादी, पूर्व खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक जे.बी. सिंह और महिला सशक्तिकरण की अग्रणी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चम्पा सिंह भी मौजूद रहे। श्रीमती चम्पा सिंह, भारत के पहले संसदीय कार्य एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्री सत्य नारायण सिन्हा की भतीजी हैं।
जन्मदिन समारोह में छाया प्रेम और उल्लास का माहौल
समारोह का माहौल बेहद स्नेहिल और आनंदमय रहा, जहाँ सभी मेहमानों ने काश्वी को आशीर्वाद देते हुए अपने सुखद स्मृतियाँ साझा कीं। परिवार ने एक साथ मिलकर एक निजी रात्रिभोज का भी आनंद लिया।
पारुल सिंह और राकेश कुमार सिंह ने जताई खुशी
पारुल सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा, “काश्वी के जीवन में यह नया वर्ष एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। हम सभी शुभकामनाओं और स्नेह के लिए हृदय से आभारी हैं।”
राकेश कुमार सिंह ने कहा, “माता-पिता के रूप में हमें गर्व है कि काश्वी एक जिज्ञासु, आत्मविश्वासी और संवेदनशील युवती बन रही है। आज उसे परिवार और दोस्तों का जो साथ मिला, वह हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”