वायु गुणवत्ता इंडेक्स 500 के पार, राजधानी में स्वास्थ्य को खतरा
दिल्ली में बीते दिनों आई तेज धूलभरी आंधी के बाद वायु गुणवत्ता और भी बिगड़ गई है। प्रदेश का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर पहुँच चुका है, जिसका मतलब है ‘बहुत ही खतरनाक’ स्तर पर पहुंचा प्रदूषण। लगातार जहरीली हवा की वजह से न सिर्फ धूप दिखाई नहीं दे रही बल्कि साँसों में खिंचाव, गले में खराश और आँखों में तेज जलन हो रही है।
मनीष सिसोदिया का तीखा हमला: सरकार के इंजन छोड़ रहे धुआँ
आप के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र और विधानसभा सचिवालय को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार के सभी इंजन “दिल्ली में धुएँ की फुलझड़ियाँ” छोड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो केंद्र और न ही उपराज्यपाल कार्यालय के पास कोई कार्ययोजना, जवाबदेही या आपातकालीन प्लान है। “अब बस भाषणों से काम नहीं चलेगा, दिल्ली वालों को ‘सांस’ चाहिए, ‘ज़िंदगी’ चाहिए,” सिसोदिया ने जोर देकर कहा।
आतिशी ने सांख्यिकीय आंकड़ों से पूछा सवाल
आप विधायक आतिशी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आँकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 15 मई को कभी भी AQI 243 से ऊपर नहीं गया था, जबकि इस बार यह 500 पार कर चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा इस गंभीर प्रदूषण-प्रकोप की जिम्मेदारी लेगी और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कहां हैं?
आप की आपातकालीन योजना की मांग
आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने न केवल आम लोगों के स्वास्थ्य को जीना मुहाल कर दिया है, बल्कि यह प्रशासनिक असफलता की भी बड़ी मिसाल है। विशेषज्ञों के अनुसार AQI 500 का स्तर विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों व श्वसन रोगियों के लिए जानलेवा हो सकता है। इसलिए आप ने तत्काल प्रभाव से आपातकालीन प्रदूषण नियंत्रण योजना लागू करने और केंद्र सरकार एवं उपराज्यपाल कार्यालय से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री योगी ने भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ, कहा – ‘जो भारत की ओर आंख उठाएगा,

