दिल्ली के निशानेबाज़ों ने लगाया अचूक निशाना, मोनिका, फरीद और राघव ने जीते पदक

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने लगाया अचूक निशाना, मोनिका, फरीद और राघव ने जीते पदक

दिल्ली के निशानेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन, राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में 19 पदक जीते

30 दिसंबर 2024 , नई दिल्ली

67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में दिल्ली के निशानेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इस बार नेशनल शूटिंग की पिस्टल और शॉटगन इवेंट राजधानी की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग में आयोजित की जा रही हैं, जबकि राइफल स्पर्धाएं भोपाल की एमपी शूटिंग अकैडमी में हो रही हैं.

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव अक्षय कुमार आनंद ने सभी पदक विजेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के निशानेबाज़ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अभी तक तकरीबन सभी मुकाबलों में दिल्ली ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है और उम्मीद है कि राइफल, पिस्टल और शॉटगन की जो स्पर्धाएं अभी बाकि हैं उनमें भी हमारे निशानेबाज़ कई पदक और जीतेंगे. अक्षय आनंद ने बताया कि डॉ कर्णी सिंह रेंज में चल रहे पिस्टल शूटिंग मुकाबलों की बात करें तो यहां अब तक दिल्ली के निशानेबाज़ों ने कुल 6 गोल्ड मेडल समेत कुल 19 पदक जीते हैं. जबकि भोपाल में जारी राइफल मुकाबलों में दिल्ली के निशानेबाज़ अभी तक 3 पदक जीत चुके हैं.

50 मीटर थ्री पोज़िशन महिला डेफ वर्ग में दिल्ली की मोनिका वर्मा ने 546 अंकों के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है, जबकि चंडीगढ़ की माहीत संधू (585) ने स्वर्ण और महाराष्ट्र की नताशा उदय जोशी (558) ने रजत पदक हासिल किया है. इससे पहले 50 मीटर प्रोन महिला डेफ वर्ग में भी मोनिका ने रजत पदक जीता था.

ये भी पढ़ें: Bollywood से South Cinema तक: सफलता और चुनौतियों पर Manoj Kumar Sharma का नजरिया

दिल्ली के निशानेबाज़ों ने लगाया अचूक निशानेबाज़ों चैम्पियनशिप

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष स्पर्धाओं में दिल्ली के निशानेबाज़ों ने चार पदक जीते हैं. इस स्पर्धा के मास्टर मेन व्यक्तिगत मुकाबले में पत्रकार फरीद अली ने 546 अंकों के स्कोर पर रजत पदक जीता, तो राजस्थान के महावीर सिंह (560) ने स्वर्ण पर कब्ज़ा किया और केरल के नवीन पी.आर. (544) ने कांस्य पदक हासिल किया. इस मुकाबले में मशहूर निशानेबाज़ समरेश जंग चौथे स्थान पर रहे.

दिल्ली के राघव वर्मा ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर पुरुष सिविलियन व्यक्तिगत स्पर्धा में 561 के स्कोर पर गोल्ड मेडल जीता, इस कड़े मुकाबले में उत्तर प्रदेश के करण चौहान (560) ने सिल्वर और हरियाणा के अर्पित (558) ने ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल किया.

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल मेन सिविलियन इवेंट में दिल्ली के अर्पित गोयल, राघव वर्मा और गजेंद्र कुमार कंबोज की टीम ने रजत पदक जीता. तो वहीं जूनियर मेन सिविलियन टीम स्पर्धा में राघव वर्मा, यश जग्गी और गजेंद्र कुमार कंबोज की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया.

इससे पहले 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर मेन सिविलियन स्पर्धा में दिल्ली के गजेंद्र कुमार कंबोज, ध्रुव भाटिया और अर्जुन वर्मा की टीम ने कांस्य पदक जीता था, इस इवेंट का स्वर्ण मध्य प्रदेश की टीम ने और रजत पदक महाराष्ट्र की टीम ने हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: “संत चावरा कुरियाकोस एलियास भारत में सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनसेवकों के लिए एक आदर्श हैं: डॉ. शशि थरूर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *