यूनियन म्यूच्यूअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) ” यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड ” 12 दिसंबर 2024 को बंद हो रहा है I

यूनियन म्यूच्यूअल फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) ” यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड ” 12 दिसंबर 2024 को बंद हो रहा है I

यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड: फैक्टर-आधारित निवेश में यूनियन म्यूचुअल फंड की पहली पहल

10th Dec, 2024 , Delhi :

यूनियन म्यूच्यूअल फंड का अपने प्रकार का एक NFO ” यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड ” निवेश के लिए नवंबर 28, 2024 से दिसंबर 12 , 2024 तक खुला है I

यूनियन म्यूच्यूअल फण्ड ने इस न्यू फंड ऑफर (NFO) ” यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड ” के द्वारा फैक्टर आधारित निवेश में प्रवेश किया है . यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मोमेंटम दिखाने वाले स्टॉक्स में निवेश करेगी I

यूनियन एक्टिव मोमेंटम फंड एक प्रोप्राइटरी क्वांटिटेटिव मॉडल को अपनाता है जो की पिछले 15 सालों से टेस्ट किया हुआ है . यह मॉडल पूर्व मूल्य परफॉरमेंस, रिटर्न्स में उतार चढ़ाव, सम्बंधित मजबूती और लिक्विडिटी के मूल्यों पर आधारित है I यह स्टॉक मार्किट की रिटर्न्स के प्रमुख मानकों जैसे की वैल्यू , ग्रोथ , कम उतार चढ़ाव और मोमेंटम को टारगेट करता हैI

यह भी पढ़े: HRDS INDIA और SMI Inc. जापान ने भारत के विकास को नई दिशा देने के लिए ऐतिहासिक साझेदारी की घोषणा की

यह फंड निवेषकों को नियम आधारित नीति के तहत उन स्टॉक्स में निवेश करने का अवसर देता है जो मोमेंटम की विशेषता दिखाते हैं . इस स्कीम में निवेश नियम आधारित प्रणाली के तहत होगा जो की भावनात्मक पक्षपात को दूर रख कार्यान्वन में लचीलापन, अनुशासित प्रवेश और निकास बिंदुओं को ध्यान में रख कर आगे बढ़ता है .

CO Fund Manager , गौरव चोपड़ा के अनुसार “निवेशक के भाव स्टॉक के मूल्य निर्धारण में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं I मोमेंटम इन्वेस्टिंग एक नियम आधारित प्रणाली है जिसका लक्ष्य उतार चढ़ाव में बेहतर प्रदर्शन करना है , जैसे की बढ़ते हुए को खरीदना और नुकसान दिखने पे बेचना” .

Head Equity , संजय बेम्बलकर ने कहा ” मोमेंटम निवेशकों की जानकारी के हिसाब से बढ़ता घटता है ,जिससे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होता रहता है और मोमेंटम बना रहता है “

मधु नायर , CEO यूनियन म्यूच्यूअल फंड ने कहा ” हमारे प्रमोटर डायची होल्डिंग्स की सो प्रतिशत स्वामित्व वाली कंपनी वरटेक्स इन्वेस्टमेंट सोलूशन्स है जो की नियम आधारित इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी दिखाती है I यूनियन एक्टिव मोमेंटम फण्ड हमारी इस फैक्टर आधारित दुनिया में पहली शुरुवात है और हम यह मानते हैं की भारतीय शेयर बाजार में मोमेंटम आधारित इन्वेस्टमेंट की हिस्सेदारी बढ़ेगी I

यह भी पढ़े: अडानी पर अमेरिका के SEC के आरोपों के बाद सियासी हलचल तेज

Manoj sharma Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *