,

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर साॅंस्कृतिक संध्या

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर साॅंस्कृतिक संध्या

राजस्थान के लोक कलाकारों ने समां बांधा

नई दिल्ली, 19 नवम्बर, 2024

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार की सांय एमफी थियेटर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रा मुग्ध हो गये।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजस्थान पर्यटक स्वागत केन्द्र की उप निदेशक श्रीमती दीपाली शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान की दिल्ली में संयुक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती रिंकू मीना और जनसंपर्क अधिकारी डाॅं. शिवराम मीना सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद थे।

श्रीमती दीपाली शर्मा ने बताया कि दो घंटे से भी अधिक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालबेलियाँ नृत्य की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही। उन्होंने बताया कि जोधपुर के सुआ सपेरा और उनके दल की नृत्यांगनाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने शरीर को रबर की गुड़ियां की तरह तोड़ मोड़कर गजब की लचक के साथ ऐसा अनूठा नृत्य प्रस्तुत किया कि दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो गये। नृत्यांगनाओं ने मुंह और आंखों की पलकों से अंगूठी उठाकर भारी करतल ध्वनि अर्जित की।

पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक श्री छत्रपाल यादव ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या के प्रारम्भ में बाड़मेर से आए श्री भुंगर खान एवं उनके दल के सदस्यों ने खड़ताल वादन एवं गायन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि भरतपुर के श्री गफरूद्दीन मेवाती एवं पार्टी ने भपंग वादन से समा बांधा। दिल्ली की सुश्री कल्पना चैहान एवं उनकी संगनियों द्वारा प्रस्तुत घूमर नृत्य पर उपस्थित आंगतुकों ने तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की।

पर्यटक स्वागत केन्द्र के पर्यटन अधिकारी श्री मनोज शर्मा ने बताया कि पाली से आई श्रीमती गंगा देवी और पार्टी ने ‘तेरह ताल नृत्य’ और बारां से आये श्री शिवनारायण एवं उनके दल ने ‘चकरी नृत्य’ से सभी का मन हर्षित किया। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जयपुर के श्री जीतु भवई के भवई नृत्य और दिल्ली के श्री अनीसुद्दीन और उनके दल द्वारा प्रस्तुत चरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के उद्घोषक अलवर के श्री खेमेन्द्र सिंह थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *