दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित हुआ दीपोत्सव 2024 महोत्सव

दिल्ली के बीकानेर हाउस में आयोजित हुआ दीपोत्सव 2024 महोत्सव


राजस्थान के मुख्य सचिव श्री सुधांष पंत ने किया शुभारंभ

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर, 2024

नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में सोमवार को दीपावली पूर्व दीपोत्सव 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगायक श्री रफीक लंगा ने अपने गायन से आगंतुकों को उत्साहित किया।

बीकोनर हाउस के चांदनी बाग में आवासीय आयुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का राज्य के प्रमुख सचिव श्री सुधांष पंत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजू ओम प्रकाश, उप आवासीय आयुक्त श्रीमती रिंकू मीणा, श्री मनोज सिंह सहित दिल्ली स्थित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजु ओमप्रकाश ने बताया कि इस दीपोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बीकानेर हाउस प्रांगण में राजस्थानी परंपरा के अनुरूप दीपावली उत्सव मनाना है।

कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके उपरांत लोकगायक श्री रफीक लंगा द्वारा प्रस्तुत विभिन्न फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों एवं सूफी संगीत ने कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजनों और आगंतुकों को आनंदित किया।

Manoj sharma Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *