‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ के तृतीय संस्करण में बिहार पवेलियन- “इन्वेस्ट बिहार” को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन

‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ के तृतीय संस्करण में बिहार पवेलियन- “इन्वेस्ट बिहार” को बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्री नीतीश मिश्रा ने किया उद्घाटन
वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में इंवेस्ट बिहार पवेलियन में हड़प्पा सभ्यता कालीन सोना मती गेहूं के बीज कतरनी चावल स्टार्टअप द्वारा प्रर्दशित उत्पादों ने आगंतुकों को लुभाया

नई दिल्ली , 19 सितंबर 2024 :

दिल्ली के प्रगति मैदान में 19 से 22 सितंबर तक आयोजित हो रही मेगा फूड इवेंट ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2024’ के तीसरे संस्करण में प्रगति मैदान के हैंगर नo 1 में बिहार पवेलियन- “इन्वेस्ट बिहार” का उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया । इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक रवि प्रकाश, सहित कई लोग मौजूद थे l

उद्घाटन के अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस मेगा फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के तीसरे संस्करण में इनवेस्ट बिहार के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य विश्व भर से आए देश के भागीदार एवं निवेशकों को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है l नीतीश मिश्रा ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र के असीम संभावनाओं को बिहार के गांव गांव एवं जन जन तक पहुंचाना है l

वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के पहले दिन बिहार पवेलियन- “इंवेस्ट बिहार” ने निवेशकों को जमकर लुभाया l इनवेस्टर एवं फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में संभावना तलाश रहे विजिटर ने बिहार पवेलियन का भ्रमण किया एवं बिहार में निवेश को लेकर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं निवेश की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा किया l

इन्वेस्ट बिहार पवेलियन में लगे 5 स्टाल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई एवं लोगों ने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली l
स्टॉल पर जहां कतरनी चावल एवं हड़प्पा कालीन सोनामती गेहूं ने लोगों को जमकर आकर्षित किया वहीं स्टार्टअप कंपनी सत्तुज के अलग अलग फ्लेवर वाले सत्तू भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं l इसके अलावा मखाना एवं समीहा कोल्ड प्रेस सरसो तेल ने भी लोगों को पसंद आ रहा है lइंवेस्ट बिहार पवेलियन में बिहार के स्टार्ट अप कंपनिया एक से बढ़कर एक बेहतरीन एवं बिहार के खास उत्पाद लेकर वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में आए हैं l

AHK Bureau Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *