तीन दिवसीय 7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो का भारत सरकार के आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

तीन दिवसीय 7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो का भारत सरकार के आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

आयुष मंत्रालय जल्द ही देशव्यापी स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम शुरू करेगा – आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव

देश भर में लोगों को औषधीय पौधे लगाने के लिए जागरूक कर औषधीय पौधे में देश को आत्मनिर्भर बनाने का है हमारा लक्ष्य -प्रतापराव जाधव

29 अगस्त 2024 , नई दिल्ली।

नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा 29 से 31 अगस्त 2024 को प्रगति मैदान, दिल्ली मे आयोजित 7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो का शुभांरभ मुख्य अतिथि भारत सरकार के आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने किया l इस अवसर पर पद्मश्री डॉ. चंद्रकांत एस. पांडव, पद्मश्री डॉ. मोहसिन वली, डॉ. कपिल कुमार, डॉ. कविता त्यागी, डॉ. मनोज तायल, डॉ. अनुपम सचदेवा, डॉ. मनिष कौशिक , डॉ.नीलम सचदेवा, डॉ. सोनल गुप्ता, डॉ. रेणुका गुप्ता, डॉ. मनोज के. शर्मा, डॉ. पवन केसरवानी और डॉ. मंजू केसरवानी उपस्थित थे । अतिथियों का स्वागत नमो गंगे ट्रस्ट के चेयरमैन विजय शर्मा एवं पंकज त्रिपाठी सहित नमो गंगे ट्रस्ट के अन्य सदस्य ने किया l नमो गंगे ट्रस्ट की ओर से मिडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने एक्स्पो के पहले दिन पधारे सभी अतिथियों एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर नमो गंगे के सभी ट्रस्टी व ग्लोबल हेल्थ की डारेक्टर दीप्ति शर्मा जोशी मुख्य रूप से उपस्थित रहे – दीप्ति शर्मा ने मंच संचालन किया l

इस अवसर पर भारत सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जाधव ने कहा कि 7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का एक बड़ा अवसर है l

आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो के उद्घाटन पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार का स्वस्थ भारत एक प्रमुख एजेंडा है l आयुष मंत्रालय जल्द ही देशव्यापी स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम शुरू करेगा ताकि शुरू में ही बीमारी का पता लग सके एवं लोगों को स्वस्थ रखा जा सके l उन्होंने औषधीय पौधों के उपयोगिता पर भी लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि देश भर में लोगों को औषधीय पौधे लगाने के लिए जागरूक कर औषधीय पौधे में देश को आत्मनिर्भर बनाने का है हमारा लक्ष्य है l उद्घाटन के बाद स्टॉल भ्रमण के दौरान वह आयुष मंत्रालय के नेशनल मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के स्टॉल पर भी गए एवं औषधिय पौधों के बारे में जानकारियां ली l

एक्सपो में भारत डेवलपमेंट ऐंड गवर्नमेंट वेल्फेयर स्कीम एक्सपो व एग्रीटेक एनोवेट इंडिया के द्वारा राज्य सरकार व भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों के भी स्टाल लगाए गए हैं I एक्सपो में प्रदर्शनी के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं विभिन्न बोर्ड एवं संस्थानों के आयुर्वेद, हार्टिकल्चर, वेलनेस आदि से जुड़े 91 स्टॉल , जिनमें सीएसआईआर, एमडीईएस, आईसीएआर, एनआरडीसी, सीडीबी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड और उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन-जेआईसीए जैसे प्रमुख संगठनों के स्टॉल हैं ।

आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

7वां इंटरनेशनल हेल्थ एंड वेलनेस एक्स्पो भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुष का सबसे बड़ा एक्सपो है I आयुष को जन जन तक पहुँचाने के लिए नमो गंगे विगत 10 वर्ष से कार्य कर रही है I एक्सपो में योग गुरु बाबा रामदेव एवं देश के पद्मश्री, पद्म विभूषण डॉक्टर्स सहित कई जाने माने हस्तियां शिरकत करेंगे l तीन दिवसीय एक्स्पो में आयुष के विद्वानों की देख रेख में तीन दिवसीय आरोग्य संगोष्ठी में हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं l आयुष विश्व विद्यालयों के साथ ही NIOS भी हिस्सा ले रहा है I आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद की डारेक्टर के साथ ही छात्र भी यहां उपस्थित रहेंगे I
भारत की स्वास्थ्य संबंधी प्राचीन समझ संपूर्ण संसार की एक मात्र उम्मीद है. भारत की “आयुष” योजना को आगे बढ़ाने मे अग्रणी संस्थान के रूप में नमो गंगे ट्रस्ट एक प्रमुख संस्थान बन गया है. देश मे स्वास्थ्य को लेकर, जागरुकता, प्रशिक्षण और प्रसार करने की दिशा में ट्रस्ट का यह आयोजन मील का पत्थर साबित हो रहा है. ट्रस्ट की सहयोगी संस्थान के रूप में उद्योग जगत, स्वयं सेवी संस्थाएँ, सरकार, शिक्षा जगत से शिक्षक,विधार्थी और निजी संस्थान शामिल हो रहे हैं l

AHK Bureau Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *