जैसे हर चीज़ की एक्सपायरी डेट होती है, क्या फोन की भी कोई एक्सपायरी डेट होती है? शायद ही किसी ने कभी यह सवाल पूछा होगा। लेकिन अब आप भी जानिए कि आपके फोन की उम्र कितनी होती है।
08 जुलाई 2024
एक्सपायरी डेट खत्म होने का मतलब होता है कि वह सामान अब काम का नहीं रहा और उसका इस्तेमाल करना सही नहीं है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस फोन का आप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी भी एक्सपायरी डेट हो सकती है? एक्सपायरी डेट यह तय करती है कि किसी सामान को कब तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे हर सामान की एक्सपायरी डेट होती है, उसी तरह फोन में भी कुछ ऐसे संकेत मिलने लगते हैं जिससे पता चलता है कि अब आपको नया फोन ले लेना चाहिए।
अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे। आधिकारिक रूप से कभी फोन की कोई एक्सपायरी डेट तय नहीं की जाती है, लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिनसे हमें यह पता चल जाता है कि अब फोन बदलने का समय आ गया है। मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 2-3 साल बाद स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर देती हैं। इससे पुराने स्मार्टफोन उपयोग करने लायक नहीं रहते और आपको मजबूरी में नया स्मार्टफोन लेना पड़ता है।
सॉफ्टवेयर अपडेट का समय उस दिन से शुरू नहीं होता जिस दिन से आपने फोन का इस्तेमाल शुरू किया, बल्कि उस दिन से शुरू होता है जो डेट फोन के बॉक्स पर मैनुफैक्चरिंग के तौर पर लिखी होती है। आजकल के स्मार्टफोन औसतन 2.5 साल की लाइफ के साथ आते हैं। हालांकि कुछ डिवाइस के लिए यह समय कम या ज्यादा हो सकता है।
कहा जाता है कि एक आईफोन की लाइफ करीब 4 से 8 साल, सैमसंग फोन की लाइफ 3 से 6 साल, और गूगल पिक्सल की लाइफ 3 से 5 साल तक हो सकती है। हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप अपने फोन का इस्तेमाल कैसे करते हैं।
कुछ लोग अपने फोन को प्यार और देखभाल से इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी फोन की लाइफ बढ़ जाती है। वहीं कुछ लोग फोन पर उतना ध्यान नहीं देते और चार्जिंग को लेकर भी सावधानियां नहीं बरतते, जिससे उनका फोन समय से पहले ही खराब होने लगता है।
Leave a Reply