गुजरात टाइटंस के लिए नई चुनौती: आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या के अलावा, अब उन्हें विशेष गेंदबाज की भी आवश्यकता है।
15 मार्च 2024, नई दिल्ली
आईपीएल में पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली दो टीमें हैं। पहली टीम है राजस्थान रॉयल्स और दूसरी है गुजरात टाइटंस। राजस्थान की टीम ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बनी थी। वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीता। हार्दिक ने 2023 में भी गुजरात टाइटंस को फाइनल तक पहुंचाया।
लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पंड्या गुजरात के साथ नहीं हैं। अब वे मुंबई इंडियंस के पास लौट चुके हैं। हालांकि, इस बदलाव से केवल पंड्या ही नहीं, बल्कि अन्य कई क्रिकेटर भी इस टीम की कमी को महसूस करेंगे।
गुजरात टाइटंस की टीम ने इन वरिष्ठ क्रिकेटरों को खो दिया है, जिन्होंने टीम को उन्नति का मार्ग दिखाया था। इसके अलावा, हार्दिक की गैरमौजूदगी ने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी को भी प्रभावित किया है। इससे गुजरात टाइटंस को आगे बढ़ने में कठिनाई आ सकती है।
गुजरात टाइटंस की 2024 में उस तेज गेंदबाज की कमी भी खलने वाली है, जो ना सिर्फ इस टी20 लीग का चैंपियन गेंदबाज है, बल्कि जिसने वर्ल्ड कप 2023 में भी सबसे अधिक विकेट झटके थे। इस कमी का सामना करना पड़ेगा गुजरात को, जिसके पास अब उन्हें पंड्या के बजाय एक अन्य गेंदबाज को प्रभावी तरीके से उसकी जगह लेने की जरूरत है।
मोहम्मद शमी, जो स्विंग बॉलिंग के चैंपियन माने जाते हैं, चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही सर्जरी कराई है और इस कारण अगले तीन-चार महीने नहीं खेल पाएंगे। आईपीएल 2023 में मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 28 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया था। उनकी गैरमौजूदगी ने गुजरात को एक अच्छे गेंदबाज की जरूरत का आभास करवाया है।
इसके अतिरिक्त, गुजरात टाइटंस की 2023 और 2024 की टीम में और भी कई बड़े बदलाव हैं। गुजरात ने कई खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया है और नए चेहरे शामिल किए हैं। हार्दिक की जगह पर अब शुभमन गिल टीम का कप्तान बने हैं।
इस समय गुजरात टाइटंस की पूरी टीम में शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयन्त यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साईं किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन और रॉबिन मिंज शामिल हैं।
Leave a Reply