पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग कर रही थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम गेंदबाजी कर रही थी। तभी वहां मौजूद एक कैमरामैन ने कपल पर देखा, फिर उसने कैमरे को कपल पर रखा और कपल स्क्रीन पर दिखने लगा।
29 दिसंबर 2023
क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गए होंगे तो आप भी सोचते होंगे कि कैमरे का फोकस आप पर भी आ जाएगा और आप टीवी पर दिखने लगेंगे। ऐसा ही कुछ एक जोड़े के साथ हुआ, लेकिन वे ऐसे समय में टीवी और स्क्रीन पर आना नहीं चाहते थे। लेकिन अब कैमरामैन को रोकने के लिए कौन है? अब कपल की वह खास टिप्पणी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
कपल मैच देखने आया
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था। पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी, इसी दौरान स्टैंड में मैच देख रहे एक कपल पर एक कैमरामैन का ध्यान पड़ा. उसे शरारत लगी तो उसने कैमरे को कपल की तरफ कर दिया। इसके बाद दोनों टीवी और स्क्रीन पर हर जगह दिखने लगे। लड़की उस पर झुकी और लड़का अपनी गोद में टीशर्ट लेकर बैठा था। उन्हें शर्म आ गई जब उन्होंने खुद को स्क्रीन पर देखा।
स्क्रीन पर खुद को देखकर कपल हैरान
स्क्रीन पर खुद को देखते ही लड़का अपना चेहरा टीशर्ट में छिपा लिया, और लड़की अपने प्रेमी से उछलकर बैठ गई और चारों ओर देखने लगी। इस दृश्य को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने देखा तो उन्होंने भारी शोर मचाया। बाद में, लड़का ढ़के हुए स्टैंड्स में अपना चेहरा नीचे की तरफ जाने लगा। पाकिस्तान उस समय अपनी पहली पारी खेल रहा था और ऑस्ट्रेलियाई टीम 302 रनों से पीछे था। मिचेल स्टार्क बॉलिंग कर रहे थे, जबकि अब्दुल्ला शफीक स्ट्राइक पर थे।
Leave a Reply