फरीदाबाद: युवक ने ब्लेड से गले पर हमला करके आत्महत्या का प्रयास, तुरंत अस्पताल में भर्ती। एकतरफा प्यार में उसे कहासुनी पर आत्महत्या की कोशिश।
10 नवंबर 2023 फरीदाबाद
फरीदाबाद में एक युवक ने ब्लेड से अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक को तुरंत बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
यह युवक किसी युवती से एकतरफा प्यार करता है और किसी बात को लेकर उससे फोन पर कहासुनी हुई थी, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। डबुआ कालोनी में रहने वाला 19 वर्षीय युवक मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला है।
वह अपने गांव के पास की गांव की रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता है और इसके बारे में उसके स्वजन भी जानते हैं। स्वजन ने युवती के स्वजन से शादी की बात की थी, लेकिन वह नहीं माने। इससे पहले भी युवक फांसी लगाकर व तालाब में कूदकर जान देने की कोशिश कर चुका है।
समय रहते उसे बचा लिया गया था। युवक को परेशान देखते हुए करीब 20 दिन पहले कर्ण को एसी नगर में अपने मामा के लड़के के पास भेज दिया। वह फिलहाल यहीं रह रहा है और कुछ दिन पहले डबुआ कालोनी में अपनी बुआ के घर आया था।
रात को वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। फोन कटने के बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की। डबुआ थाना पुलिस को इस घटना की जानकारी नहीं है और न ही किसी ने शिकायत दी है।
Leave a Reply