,

इलेक्ट्रो प्लेटिंग वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम उद्योगों का एक महत्वपूर्ण अंग : उमेश कुमार

इलेक्ट्रो प्लेटिंग वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम उद्योगों का एक महत्वपूर्ण अंग : उमेश कुमार

30 अक्टूबर 2023

गुरुग्राम की पावन धरा पर इलेक्ट्रो प्लेटिंग वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से हरियाणा की पहली इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री पर भव्य कॉन्फ्रेंस हुई ।
इस आयोजन में श्री अनुराग गहलावत ,जवाइट डायरेक्टर‌ लेबर डिपार्मेंट ,डॉक्टर अल्का हुडा ,डिप्टी डायरेक्टर लेबर डिपार्मेंट, डॉक्टर देशवाल डायरेक्टर लेबर डिपार्मेंट, श्री विजय चौधरी ,रीजनल ऑफीसर एच एस पी सी बी , श्री वेद प्रकाश‌ -एस एच ओ साहब की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयोजन में आटोजक कमेटी की ओर से श्री उमेश कुमार -प्रेसिडेंट इलेक्ट्रोप्लाटिंग वेलफेयर एसोसिएशन, श्रीमती नेहा चौहान ,जनरल सेक्रेटरी ,श्री जतिन ग्रोवर ,वाइस प्रेसिडेंट , श्री रामलाल ग्रोवर कोषाध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया ।
आयोजन की गरिमा बढ़ाते हुए श्री के के गांधी पूर्व अध्यक्ष आईडीए , श्री जे एन मंगला -पूर्व अध्यक्ष जी आईं ए , श्रीपाल यादव ,प्रेसिडेंट कादीपुर एसोसिएशन श्री सुरेन्द्र सैनी चेयरमैन फेडरेशन ऑफ नेशनल इंडस्ट्री,श्री जगत पाल सिंह व शहर की कई गणमान्य हस्तियां सम्मिलित रही।
इस अवसर पर आयोजन मुख्यातिथि की भूमिका में उपस्थित रहे श्री अनुराग गहलावत जी ने इलेक्ट्रो प्लेटिंग इंडस्ट्री के कार्यो पर इसके बेहतर भविष्य को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये व आयोजको से संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश कुमार व उनकी पूरी टीम का हरियाणा के इस भव्य आयोजन के लिए हृदय से बधाई दी।
आयोजन को सुचारू रूप से चलाने हेतु गुरुग्राम एक्स्पो के संयोजक गुंजन मेहता व भाई धर्मेंद्र फौजी ने सफल मंच संचालन किया व सभी ने मिलकर प्लेटिंग इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Imran Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *