फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी की टीम ने एक फ्लैट पर छापा मारकर 235 किलो अवैध पटाखों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर 87 निवासी अंशुल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 235 किलो 200 ग्राम पटाखे बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना भूपानी में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया आरोपी ने दिवाली पर मोटी कमाई के लिए अपने फ्लैट पर प्रतिबंधित पटाखों का स्टॉक कर लिया था। कुछेक जगह पर आरोपी ने डिलिवरी भी देनी शुरू कर दी थी। सभी काम फोन पर ही होता था। आरोपी ग्राहक को बुलाने की बजाय खुद डिलिवरी कर देता था ताकि किसी को पटाखों की भनक ना लगे। पीएसआई दीपक लोहान ने बताया कि आरोपी दिवाली पर ज्यादा धन कमाने के लालच में माल भर रहा था। वह पलवल से पटाखे खरीदकर लाया था। आरोपी ने बताया वह पहले एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करता था। कुछ माह पहले उसकी नौकरी छूट गई। पैसे कमाने के लिए उसने पटाखे खरीदे थे। कुछ दिन पहले थाना सेंट्रल पुलिस ने दो युवकों को 80 किलो पटाखों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी एक कार में पटाखे लेकर आए थे। एसआरएस माल के पास आरोपी डिलिवरी देने के लिए किसी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को धर लिया।
जिला उपायुक्त ने लगाई थी पाबंदी
करीब दस दिनों पहले जिला उपायुक्त ने जिले में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए इसका निर्णय सरकार ने लिया है। आदेशों के तहत ग्रीन पटाखों को छोड़कर सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाई गई है। पुलिस आयुक्त राकेश आर्य ने सभी थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच की टीमों को निर्देश दिए हैं कि सरकार के आदेशों की पूरी तरह से पालना की जाए। पुलिस पटाखों की खरीद फरोख्त और भंडारण पर पूरी नजर बनाए हुए है।
Leave a Reply