नई दिल्ली और ताशकंद में संस्थानों के बीच शैक्षणिक साझेदारी को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में पत्रकारिता शिक्षा, संयुक्त कार्यक्रमों और अनुसंधान सहयोग को विस्तार देने पर सहमति बनी।
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर 2025
भारत और उज्बेकिस्तान के विश्वविद्यालयों ने पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में आधुनिक पेशेवरों के प्रशिक्षण हेतु अपने सहयोग को एक नई दिशा दी है। उज्बेकिस्तान यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन (UZDJOKU) में हाल ही में भारत के एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दोनों संस्थानों ने पारस्परिक हितों पर आधारित शैक्षणिक सहयोग को और मजबूत करने तथा पत्रकारिता शिक्षा में नवाचार और व्यावहारिक प्रशिक्षण के अवसरों को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।
यह साझेदारी इस वर्ष वसंत ऋतु में शुरू हुई थी, जब यूजेडजेओकेयू और एमईआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह समझौता छात्र एवं प्राध्यापक विनिमय, संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रमों, द्विपक्षीय डिग्री, सेमिनार, सम्मेलन और अनुसंधान गतिविधियों जैसे कई क्षेत्रों को कवर करता है।
हाल की बैठक में दोनों पक्षों ने पहले से तय पहलों के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इसमें छात्र पत्रकारों के लिए संयुक्त व्याख्यान श्रृंखला, विशेष ऑनलाइन कोर्स और शिक्षक-विद्यार्थी विनिमय कार्यक्रमों को और सक्रिय रूप देने पर सहमति बनी।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह सहयोग न केवल आधुनिक मीडिया उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित पत्रकारों को तैयार करेगा, बल्कि भारत और उज्बेकिस्तान के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी और सुदृढ़ बनाएगा।

