शशि कपूर की चमकती आंखों से हुई थी पहली नजर का प्यार, स्कूल में ही हो गई थीं दीवानी: जीनत अमान
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने एक बार फिर अपने बीते दिनों की खास यादें साझा की हैं। इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए दिवंगत अभिनेता शशि कपूर को याद किया है और बताया कि वह बचपन से ही उन्हें अपना “क्रश” मानती थीं। उन्होंने न केवल शशि कपूर के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया, बल्कि ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के उस विवादित सीन का भी ज़िक्र किया जो चर्चा में रहा था।
बचपन की पहली झलक से ही थीं शशि कपूर पर फिदा
जीनत अमान ने पोस्ट में लिखा कि जब वह पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रही थीं, तब उनकी पहली बार शशि कपूर से मुलाकात हुई थी। अभिनेता उस समय अपनी पत्नी जेनिफर के साथ थिएटर कंपनी के काम से स्कूल आए थे।
“शशि कपूर की परफॉर्मेंस देखकर हम सभी लड़कियां इंप्रेस हो गई थीं। उनकी आंखों में एक अलग सी चमक थी, और उनका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक था।”
साउथ बॉम्बे में ‘ताज़ी हवा’ के बहाने देखने जाती थीं क्रश की झलक
जीनत ने अपने किशोरवय की एक मज़ेदार याद साझा करते हुए बताया कि शशि कपूर उनके घर के पास ही साउथ बॉम्बे में रहते थे। हर शाम छह बजे उनके टहलने की खबर फैलने पर जीनत और उनकी सहेलियां ‘ताज़ी हवा’ लेने के बहाने बाहर निकलतीं ताकि शशि की एक झलक मिल सके।
बचपन का सपना फिल्मों में हुआ साकार
बचपन के क्रश के साथ फिल्मों में काम करना जीनत अमान के लिए सपनों के सच होने जैसा अनुभव था। उन्होंने लिखा,
“शशि कपूर बेहद चतुर, मजाकिया और संवेदनशील व्यक्ति थे। उनके साथ ‘रोटी, कपड़ा और मकान’, ‘चोरी मेरा काम’ और ‘वकील बाबू’ जैसी फिल्मों में काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।”
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ का विवादित सीन, जिसे जीनत ने बताया ‘पवित्र’
अपनी पोस्ट में जीनत अमान ने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ के उस चर्चित किस सीन की भी चर्चा की जो विवादों में रहा था। उन्होंने कहा कि भले ही उस सीन को लेकर बहस हुई, लेकिन उसे फिल्माते वक्त वह पूरी तरह सहज थीं।
“वह मेरे करियर का बड़ा पल था। वह सीन वास्तव में बहुत पवित्र था, और मुझे आज भी उस पल की गरिमा याद है।”
शशि कपूर की विरासत को बताया ‘विशेष’, पृथ्वी थिएटर को दी श्रद्धांजलि
पोस्ट के अंत में जीनत ने शशि कपूर की कला और उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,
“शशि एक अद्भुत इंसान थे। आज भी पृथ्वी थिएटर को जीवित और सक्रिय देखना मेरे लिए भावुक करने वाला अनुभव है।”
एक क्रश, एक कलाकार, और एक यादगार सफर
जीनत अमान की यह पोस्ट न केवल एक किशोरी के पहले क्रश की भावनाओं को जीवंत करती है, बल्कि एक सच्चे कलाकार के प्रति सम्मान और सिनेमा के सुनहरे दौर की झलक भी पेश करती है। शशि कपूर की यादों से भरी यह पोस्ट हर सिनेप्रेमी को छू जाएगी।

