Logo
Logo

Follow us on

Bureau | Published: July 23, 2025 23:51 IST, Updated: July 23, 2025 23:51 IST

राजस्थान के मुख्य सचिव ने किया तीजोत्सव 2025 का उद्घाटन

हस्तशिल्प, लोकनृत्य, संगीत और पारंपरिक व्यंजन बने दिल्लीवासियों के लिए मुख्य आकर्षण नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025 राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति, कला और लोकजीवन को समर्पित तीजोत्सव 2025 का भव्य...

हस्तशिल्प, लोकनृत्य, संगीत और पारंपरिक व्यंजन बने दिल्लीवासियों के लिए मुख्य आकर्षण

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2025

राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति, कला और लोकजीवन को समर्पित तीजोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ बुधवार को राजस्थान के मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त श्री सुधांश पंत द्वारा बीकानेर हाउस, नई दिल्ली में किया गया।

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और RUDA के सहयोग से आयोजित यह उत्सव 30 जुलाई तक चलेगा, जिसमें हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पारंपरिक व्यंजन, और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों को आकर्षित करेंगे।

आत्मनिर्भरता और संस्कृति का संगम

श्री सुधांश पंत ने उद्घाटन अवसर पर कहा, “यह उत्सव दिल्ली में रह रहे राजस्थानियों समेत सभी नागरिकों को राजस्थान की जीवंत परंपराओं, हस्तशिल्प, लोकनृत्य, संगीत और व्यंजनों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।” उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने ‘राजसखी’ मोबाइल ऐप और पोर्टल की शुरुआत की है, जिससे स्थानीय कारीगर अपने उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेच सकते हैं।

उन्होंने राजीविका और रूडा द्वारा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन संस्थाओं ने राजस्थानी हस्तशिल्प को एक नई पहचान दी है।

महिलाओं को मंच, हुनर को पहचान

राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा गिरी ने कहा कि यह मेला केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि राजस्थान की महिला कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम भी है। यह मंच उनके कौशल और रचनात्मकता को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाता है।

अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजू ओमप्रकाश ने बताया कि उत्सव प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहेगा और हर दिन विशिष्ट कार्यक्रम होंगे।

  • 24 जुलाई: मेंहदी रैंप वॉक, राजस्थानी नृत्य व गायन प्रतियोगिता
  • 28 जुलाई: नींबू चम्मच दौड़, रस्साकशी
  • 29 जुलाई: खो-खो व टरबन टाई प्रतियोगिता
रक्षाबंधन के रंग में रंगा तीज उत्सव

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर श्रीमती रूमा देवी ने श्री सुधांश पंत को राखी बांधकर तीज और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं, जिससे समारोह भावनात्मक रूप से और भी जुड़ गया।

संस्कृति की शाम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों ने लोककलाओं का अद्भुत अनुभव लिया।
सहायक निदेशक श्री छतरपाल यादव ने बताया कि लोक कलाकारों ने मशक वादन, खड़ताल, रिम भवई, मयूर नृत्य, फूलों की होली, चरी और घूमर नृत्य तथा भपंग वादन की प्रस्तुतियां दीं।
उन्होंने यह भी बताया कि 27 और 28 जुलाई को भी ऐसी सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित की जाएंगी।

वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें श्री वी. श्रीनिवास, श्री नरेश पाल गंगवार, श्रीमती श्रेया गुहा, श्री रोहित कुमार, श्री आशुतोष पैडनेकर, श्री सिद्धार्थ महाजन, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के आवासीय आयुक्तों ने भी उत्सव की शोभा बढ़ाई।

Comments

Leave a Comment

More from "धर्म"

ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में होगी अद्वितीय श्रीमद्भागवत कथा

ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम में होगी अद्वितीय श्रीमद्भागवत कथा

July 21, 2025

चारधाम यात्रा: 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की अनिवार्य स्वास्थ्य जांच, आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी उपलब्ध

चारधाम यात्रा: 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की अनिवार्य स्वास्थ्य जांच, आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं होंगी उपलब्ध

April 24, 2025

राम नवमी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

राम नवमी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती पारुल सिंह ने किया संयोजन

April 7, 2025

महाकुंभ

डॉ. के.ए. पॉल ने महाकुंभ भगदड़ पर सरकार को घेरा, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी

February 1, 2025

हर्षवर्धन राणे

अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे व अभिनेत्री सांची राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को 50 लाख के पुरस्कार बांटे

November 14, 2024

श्रीराम भारतीय कला केंद्र अपनी श्रेष्ठतम कृति “श्री राम” का 68 वां वर्ष प्रस्तुत करता है

October 24, 2024

तिरुमाला तिरुपति लड्डू प्रसादम की पवित्रता पर संकट, डॉ. के. ए. पॉल ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की जनहित याचिका

October 1, 2024

बैद्यनाथ धाम के पंचशूल में छिपी हैं कुछ अनसुनी कहानियां जानिए वहां क्या है खास ?

March 8, 2024

महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भरमार, हर-हर महादेव की जय जयकार! ; देर शाम को निकलेगी शिव बारात

March 8, 2024

महाशिवरात्रि के पावन दिन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़

March 8, 2024

“हाईकोर्ट का फैसला:ज्ञानव्यापी व्यास तहखाने में पूजा के मामले सुरक्षित

February 15, 2024

अंतर-धार्मिक क्रिसमस उत्सव एक महान और महत्वपूर्ण पहल: न्यायमूर्ति सी.टी. रवि कुमार

December 17, 2023

चावारा सांस्कृतिक केंद्र ने एकीकृत अंतर-धार्मिक क्रिसमस उत्सव क्रिस्तु महोत्सव 2023 की मेजबानी की

December 15, 2023

राजर्षि मोदी जी ने दुनिया का सबसे बड़ा श्रीयंत्र मोदीपुर, रामपुर में स्थापित किया है, इसका अनुष्ठान और पूजा स्वामी श्री सर्वानंद सरस्वती जी द्वारा किया गया था

November 28, 2023

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संग्रहण का बेहतर प्रबंधन छठ महापर्व में हो रहा है सार्थक साबित

November 18, 2023

एआईसीटीई की पहल से छात्राओं और दिव्यांगों के लिए खुले रोजगार के द्वार

November 18, 2023