करकट, बिहार में प्रधानमंत्री ने ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

करकट, बिहार में प्रधानमंत्री ने ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया

बिहार की भूमि से आतंकवादियों को जवाब, देश की बेटियों के सिन्दूर की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा: पीएम मोदी
नक्सल हिंसा का अंत निकट, हर गाँव में पहुंचेगी शांति, सुरक्षा और विकास: प्रधानमंत्री

करकट, बिहार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ₹48,520 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर को बिहार के विकास के लिए एक पवित्र कर्तव्य बताया और राज्य की जनता का आभार जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की माताओं-बहनों के आशीर्वाद से उन्हें हमेशा नई ऊर्जा मिलती है।

आतंकियों को करारा जवाब: ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ में पाकिस्तान के ठिकाने तबाह

प्रधानमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि “जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिन्दूर मिटाया, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को मटियामेट कर दिया।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की बेटियों के सिन्दूर की ताकत को पूरी दुनिया ने देखा है। यह नया भारत है, जो आतंकवाद का मुँहतोड़ जवाब देना जानता है।

नक्सलवाद पर बड़ी चोट, अब सिर्फ 18 ज़िले प्रभावित

प्रधानमंत्री ने बताया कि 2014 से पहले देश के 125 जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, अब यह संख्या घटकर मात्र 18 रह गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी सासाराम, कैमूर सहित कई जिलों में कभी बंदूकधारी नकाबपोशों का डर था, लेकिन अब विकास की धारा बह रही है। उन्होंने दावा किया कि नक्सल हिंसा का पूरी तरह अंत निकट है।

इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा विस्तार: हवाई अड्डे, हाईवे, रेलवे में भारी निवेश

प्रधानमंत्री ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट अब हर साल एक करोड़ यात्रियों को संभाल सकेगा। इसके अलावा बिहटा एयरपोर्ट में भी ₹1,400 करोड़ का निवेश हो रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में चार लेन और छह लेन की सड़कों का तेजी से निर्माण हो रहा है—पटना से बक्सर, गया से डोभी, और पटना से बोधगया तक। कई नए पुल गंगा, सोन, गंडक और कोसी नदियों पर बनाए जा रहे हैं।

रेलवे में ऐतिहासिक सुधार, सौ से ज्यादा ट्रेनें सासाराम में ठहरती हैं

बिहार के रेल नेटवर्क में सुधार की चर्चा करते हुए पीएम ने बताया कि सासाराम समेत कई इलाकों में अब सैकड़ों ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। सोन नगर से अंडाल तक मल्टी-ट्रैकिंग का कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि छपरा, मुजफ्फरपुर, और कटिहार में भी रेल लाइनों को दोगुना और तीन गुना किया जा रहा है।

ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी निवेश: नविनगर में ₹30,000 करोड़ की थर्मल पावर परियोजना

प्रधानमंत्री ने बताया कि नविनगर में 3×800 मेगावॉट की सुपर थर्मल पावर परियोजना से बिहार को 1,500 मेगावॉट बिजली मिलेगी। साथ ही बक्सर और पीरपैंती में भी नई बिजली परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में बिहार की बिजली खपत चार गुना बढ़ी है।

हरित ऊर्जा की ओर कदम: किसानों को मिलेगा सोलर से मुनाफा

प्रधानमंत्री ने कहा कि कजरा में सोलर पार्क बन रहा है और पीएम-कुसुम योजना के तहत किसान अब सोलर ऊर्जा से आमदनी कर पा रहे हैं। कृषि फीडर भी सौर ऊर्जा से चलाए जा रहे हैं जिससे सिंचाई आसान हो गई है।

उद्योग और निवेश को नई गति: प्रवासी मजदूरी में कमी

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में अब उद्योगों का विकास हो रहा है जिससे लोगों को राज्य में ही रोज़गार मिल रहा है। उन्होंने बिहार बिजनेस समिट का ज़िक्र करते हुए कहा कि अब राज्य में बड़े निवेश आ रहे हैं, जिससे व्यापार और कृषि को मजबूती मिल रही है।

किसानों के लिए बड़ा समर्थन: मखाना बोर्ड की स्थापना और GI टैग से मखाना किसानों को लाभ

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि बिहार के मखाना को GI टैग मिलने से किसानों को बड़ा लाभ हुआ है। साथ ही इस साल बजट में फूड प्रोसेसिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत 75 लाख किसानों को सहायता मिल रही है।

विपक्ष पर हमला: ‘जंगलराज’ और झूठे वादों से बिहार को किया था बर्बाद

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो पार्टियां आज ‘सामाजिक न्याय’ की बात कर रही हैं, उन्हीं के शासन में दलित, पिछड़े और आदिवासी सबसे ज्यादा पीड़ित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इन वर्गों को बैंकिंग सुविधाओं, आवास और शौचालय तक से वंचित रखा गया।

वास्तविक सामाजिक न्याय की मिसाल: 22 योजनाओं को एक साथ गाँवों में पहुंचाया जा रहा

प्रधानमंत्री ने ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत 22 योजनाएं एक साथ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही हैं। इससे भ्रष्टाचार और भेदभाव खत्म हो रहा है।

समावेशी विकास की दिशा में बढ़ता बिहार

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार को बाबासाहब अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, बाबू जगजीवन राम और जयप्रकाश नारायण के सपनों के अनुरूप विकसित बनाना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि जब बिहार आगे बढ़ता है, भारत वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छूता है।

मौके पर उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:

इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी, श्री गिरिराज सिंह, श्री राजीव रंजन सिंह, श्री चिराग पासवान, श्री नित्यानंद राय, श्री सतीश चंद्र दुबे और डॉ. राज भूषण चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

पृष्ठभूमि: क्षेत्रीय विकास की मुख्य परियोजनाएं

  • नविनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (₹29,930 करोड़) – बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
  • राजमार्ग विकास – पटना-अरा-सासाराम NH-119A, वाराणसी-रांची-कोलकाता NH-319B और रामनगर-कच्ची दरगाह NH-119D का चौड़ीकरण।
  • नए गंगा पुल – बक्सर और भरौली के बीच निर्माण कार्य।
  • रेल परियोजना – सोन नगर–मोहम्मदगंज के बीच तीसरी रेल लाइन का उद्घाटन (₹1,330 करोड़)।

ये भी पढ़ें :- “राजनाथ आम” : रक्षा मंत्री के सम्मान में नई आम की किस्म, राष्ट्रीय गर्व और एकता का प्रतीक; वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार ने बताया सराहनीय कदम

देश