पीपल फोरम ऑफ इंडिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से की बैठक, राष्ट्रीय पुनर्गठन की रूपरेखा पर चीनी
नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025: पीपल फोरम ऑफ इंडिया के नेतृत्व मंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा से सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में भेंट की।...

नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025: पीपल फोरम ऑफ इंडिया के नेतृत्व मंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा से सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में भेंट की। इस उच्चस्तरीय वार्ता में संगठन की ताज़ा की गई रणनीति और प्रशासनिक ढांचे पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें लोक-सेवा व सुशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
तीन चरणों में लागू होगी नियुक्ति योजना
बैठक के दौरान डॉ. भार्गव मल्लप्पा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मुख्यालय प्रशासन प्रभारी) तथा डॉ. एस. मणिमोझ्यान (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने मंत्री को फ़ोरम की नई नियुक्ति योजना के तीन चरणों का विवरण दिया। इस प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय से लेकर तालुका स्तर तक नई कार्य-टीमें गठित की जाएँगी, ताकि निर्णय-क्रिया जमीनी स्तर तक तेज़ और पारदर्शी हो सके।
बेंगलुरु में ज़मीन-स्तरीय कार्यक्रमों का आमंत्रण
जनसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने मंत्री मल्होत्रा को बेंगलुरु फ़ोरम कार्यालय में आयोजित फ़ील्ड कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरे के दौरान फ़ोरम की स्थानीय पहल और लाभार्थियों से सीधे संवाद की योजना है।
मंत्री का सहयोग आश्वासन
श्री मल्होत्रा ने पीपल फोरम की पहलों की सराहना करते हुए कहा,
“जनसेवा में आपका अटल समर्पण प्रेरणादायक है। नागरिक कल्याण और लोकतांत्रिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के आपके हर प्रयास में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा।”
नेतृत्व की प्रमुख टिप्पणियाँ
डॉ. भार्गव मल्लप्पा ने बैठक के बाद मीडिया से कहा,
“यह क्षण फ़ोरम के लिए ऐतिहासिक है। हम तकनीक-समर्थित और जवाबदेह प्रशासकीय व्यवस्था स्थापित कर रहे हैं, जिससे योजनाएँ असली मायनों में आम जनता तक पहुँच सकें।”
डॉ. एस. मणिमोझ्यान ने भी कहा,
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ‘जनसेवा ही ईश्वर सेवा’ का मंत्र हमें निरंतर ऊर्जा देता है। आज की बैठक ने इस दिशा में हमारी प्रतिबद्धता और साझा सहयोग की भावना को और सुदृढ़ किया है।”
इस प्रकार, पीपल फोरम ऑफ इंडिया ने केंद्रीय राज्य मंत्री के साथ अपनी योजनाओं व दृष्टिकोण साझा कर, आने वाले चरणों में सुशासन व जनकल्याण के कार्यों को और गति देने का भरोसा पाया।
Leave a Comment