“नन्हे गणितज्ञ” मीज़ान को मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड, डॉन बॉस्को स्कूल में बजी तालियाँ

“नन्हे गणितज्ञ” मीज़ान को मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड, डॉन बॉस्को स्कूल में बजी तालियाँ

नई दिल्ली।

दिल्ली के अलकनंदा स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में आयोजित ‘रिकॉग्निशन डे’ कार्यक्रम में कक्षा 3 के छात्र मीज़ान खान को Mathematics Excellence Award से नवाजा गया। इस मौके पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल Fr. अशोक एका और एडमिनिस्ट्रेटर Fr. बिमल मार्कस ने मीज़ान को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मीज़ान की इस उपलब्धि ने ना केवल उनके माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया, बल्कि स्कूल का नाम भी रोशन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावकों और छात्रों ने मीज़ान की इस उपलब्धि पर तालियाँ बजाकर हौसला बढ़ाया।

बता दें कि मीज़ान बिहार भवन में कार्यरत इमरान खान (मैनेजर, कंटेंट) के पुत्र हैं। इमरान खान ने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि – “ ये सम्मान मीज़ान की मेहनत और स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही नतीजा है।”

मीज़ान की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है। स्कूल प्रशासन ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

देश