,

महाशिवरात्रि के पावन दिन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि के पावन दिन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़

महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भरमार, बाबा भोले की खास पूजा की गई

08 मार्च 2024 , उज्जैन

देशभर में आज महाशिवरात्रि का उत्सव मनाया जा रहा है। इस पवित्र दिन पर शिवभक्त भोले बाबा की अराधना में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम पिछले नौ दिनों से मची हुई है। फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी शुक्रवार को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की मंगल बेला में बाबा महाकाल अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए डेढ़ घंटे पहले जागे हैं।

रात 2:30 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खोले गए और इसके बाद भस्मआरती की शुरुआत हुई। इसी समय बाबा महाकाल की भस्म आरती की शुरुआत होने के साथ ही मंदिर के पट 44 घंटे के लिए खुल गए। इसके साथ ही चार प्रहर की पूजा अर्चना भी शुरू हो गई।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में शुक्रवार रात्रि 2:30 बजे मंदिर के पट खुलते ही गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया और भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर और फलों के रस से बने पंचामृत से की गई पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया।

पुजारी ने बताया कि कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को रजत का मुकुट रुद्राक्ष व पुष्पों की माला धारण करवाई गई, फिर बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार किया गया। भस्म आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने बाबा महाकाल के इस दिव्य स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भगवान महाकाल को भस्म अर्पित किया गया और इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया। पूरे मंदिर परिसर में जय श्री महाकाल की गूंज सुनाई दी और रात से ही भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। सभी शिव भक्त बाबा भोले की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं।

Suditi Raje Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *